scriptSSC CHSL Tier-1 Result 2019: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक | How To Check SSC CHSL Tier-1 Result 2019 | Patrika News
जॉब्स

SSC CHSL Tier-1 Result 2019: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

SSC CHSL Tier-1 Result 2019:
सीएचएसएल भर्ती 2019 टियर 1 परीक्षा के परिणामों की घोषणा
परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स 19 जनवरी 2021 को जारी किए जाएंगे।

Jan 15, 2021 / 10:30 pm

Deovrat Singh

SSC CHSL 2019

SSC CHSL Tier 1 Result 2019

SSC CHSL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती 2019 टियर 1 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार कुल 44856 उम्मीदवारों को अगले चरण टियर 2 परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। वहीं, सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में सफल और असफल उम्मीदवारों के मार्क्स 19 जनवरी 2021 को जारी किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले आयोग ने सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा आज किये जाने की जानकारी 29 दिसंबर 2020 को जारी विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट स्टेटस के माध्यम से दी गयी थी।

Click Here For Check Result

Click Here For Check Official Notice

मार्च और अक्टूबर में हुई थी टियर 1 परीक्षा
वहीं, आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 के पहले चरण टियर 1 का आयोजन 17 से 19 मार्च 2020 तक और लॉकडाउन के कारण परीक्षा न दे पाएं उम्मीदवारों के लिए फिर 12 से 26 अक्टूबर के बीच किया गया था। अक्टूबर परीक्षा के आयोजन के बाद 10 दिनों के भीतर ही एसएससी ने टियर 1 परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी कर दिये थे।

19 फरवरी से होगी टियर 2 परीक्षा
वहीं, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 में सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों के लिए अगले चरण यानि टियर 2 परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान पहले किया जा चुका है। एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2021 से किया जाना निर्धारित किया गया है।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक
टियर 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद रिजल्ट के लिंक पर और फिर सीएचएसएल के लिंक पर क्लिक करें होगा। इसके बाद 15 जनवरी तिथि के साथ उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें। इसके साथ ही एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 के अंतर्गत सफल उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हो जाएगी। उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके अपना परिणाम जान सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CHSL Tier-1 Result 2019: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो