Click Here For Check Police Bharti Result-
17 लाख ने किया आवेदन
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 5438 पदों पर अधिसूचना नवंबर 2019 में जारी की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि फरवरी 2020 निर्धारित की गई थी। इन पदों के लिए लगभग 17 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अभी पुलिस विभाग द्वारा सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर ग्रामीण, करौली व धौलपुर यूनिट्स सहित 6 जिलों के परिणाण भी जारी किए गए हैं। जल्द ही बाकी शेष जिलों के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का अब राजस्थान पुलिस द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा 2021
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (सामान्य और चालक) भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीईटी के दौरान उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) किया जाएगा। कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए पीईटी के 15 अंक निर्धारित किए गए हैं, जबकि कांस्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए पीईटी के 10 अंक हैं और शेष अंक ड्राइवर टेस्ट भी निर्धारित किए गए हैं। वहीं, लिखित परीक्षा दोनो ही पदों के लिए कुल 75 अंकों की आयोजित की गई थी और पूरी चयन प्रक्रिया के लिए 100 अंकों को मानक माना जाएगा।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम ऐसे करें चेक
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आगे नई टैब में अपना रोल नबंर और आवेदन संख्या की जानकारी भरकर सबमिट कर दें। जानकारी सबमिट करने के साथ ही रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट।