योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट होना चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ वकील के रूप में काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 9300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)।
-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
-लिखित परीक्षा 175 अंक और इंटरव्यू 25 अंक का होगा।
-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची बनेगी।
-लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी।
-लिखित परीक्षा में ग्रेजुएट स्तर की इंग्लिश और लीगल से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
500 रुपये सामान्य एवं बीसी उम्मीदवारों के लिए।
125 रुपये एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए। आवेदन प्रक्रिया :
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट https://jharkhandhighcourt.nic.in/ पर लॉग इन करें।
-होम पर व्हाट्स न्यू का लिंक दिया गया है जिसमें इस पद से जुड़ा विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन का लिंक है।
-उम्मीवार पद से जुड़े विज्ञापन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करके पढ़ लें और योग्यता जांच लें।
-इसके बाद व्हाट्स न्यू लिंक पर पद से जुड़े ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें जिससे एक अलग पेज खुल जाएगा।
-यहां वेबसाइट के दाईं ओर ऊपर बने रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरें।
-रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद दोबारा लॉग इन करके दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन भरें।
-आवेदन में फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
-स्कैन कॉपी जेपीजी या पीएनजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
-स्कैन फोटो की फाइल का आकार 500 केबी से दो एमबी के बीच होना चाहिए।
-स्कैन हस्ताक्षर की फाइल का आकार दो एमबी से कम होना चाहिए।
-स्कैन दस्तावेज के प्रति फाइल का आकार दो एमबी से कम होना चाहिए।
-शुल्क ऑनलाइन जमा करने का विकल्प आवेदन फॉर्म में ही दिया गया है।
-शुल्क जमा करने के बाद यूनिक ट्रांजेक्शन रिफ्ररेंश (यूटीआर) को नोट करके रख लें।
-अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट निकालकर रखे लें इसे संस्थान को नहीं भेजने हैं।
-आवेदन के पहले वेबसाइट पर सभी तरह की जानकारी सावधानी से पढ़ लें।
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 सितंबर 2018
झारखंड हाईकोर्ट, रांची में लीगल असिस्टेंट के 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।