scriptUPPSC Drug inspector Recruitment: हाईकोर्ट ने रद्द किया ड्रग इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती का विज्ञापन | high-court-cancelled UPPSC Drug inspector Recruitment advertisement | Patrika News
जॉब्स

UPPSC Drug inspector Recruitment: हाईकोर्ट ने रद्द किया ड्रग इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती का विज्ञापन

UPPSC drug inspector recruitment 2021:
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ड्रग इंस्पेक्टर सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया है।
संशोधित विज्ञापन जल्द किया जा सकता है जारी

Jan 18, 2021 / 11:37 pm

Deovrat Singh

UP TOP 10: UPPSC पीसीएस मेंस में सफल कैंडिडेट्स के इंटरव्यू की तारीख घोषित

UP TOP 10: UPPSC पीसीएस मेंस में सफल कैंडिडेट्स के इंटरव्यू की तारीख घोषित

UPPSC drug inspector recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी और इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के बुरी खबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ड्रग इंस्पेक्टर सीधी भर्ती का विज्ञापन रद्द कर दिया है। हाई कोर्ट ने विज्ञापन को संबंधित नियमों के अनुकूल न होने पर उसे खारिज कर दिया है।

न्यायालय ने इस विज्ञापन के तहत हुए चयन को भी निरस्त करते हुए राज्य सरकार को यह छूट दी है कि इसके लिए सम्बंधित कानून के तहत नया विज्ञापन या शुद्धिपत्र जारी कर सकती है। साथ ही यूपी लोक सेवा आयोग से भी अपेक्षा की है कि वह लागू कानून के तहत कार्यवाही करे।

यह भी पढ़ें

सीएचओ के 859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

जिला उद्यान अधिकारी सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली, जल्द करें अप्लाई

यह फैसला न्यायामूर्ति ए आर मसूदी ने अशीष त्यागी व अन्य की याचिका पर दिया। यचियों ने ड्रग इंस्पेक्टरों की भतीर् को 10 अगस्त 2016 को जारी विज्ञापन को चुनौती दी थी। यचियों का कहना था कि विज्ञापन में दी गई अर्हता, ड्रग ऐंड कस्मेटिक अघिनियम 1940 के नियम 49 के तहत वर्णित जरूरी योग्यता के मुताबिक नहीं थी, ऐसे में यह विज्ञापन रद्द किए जाने लायक था।

यह भी पढ़ें

दसवीं से लेकर पीजी डिग्रीधारी युवाओं के लिए निकली नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

यह भी पढ़ें

ग्रेजुएट्स और अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर निकली भर्तियां, फटाफट करें अप्लाई

दूसरी ओर राज्य सरकार व यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से विज्ञापन को उचित कहते हुए याचिका का विरोध किया गया। अदालत ने याचिका को मंजूर करते हुए ड्रग इंस्पेक्टरों की सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2016 में जारी विज्ञापन को प्राधिकार विहीन व संबंधित नियम के खिलाफ करार देकर रद्द कर दिया। न्यायालय ने इस विज्ञापन के तहत हुए चयन को भी निरस्त करते हुए राज्य सरकार को यह छूट दी है कि इसके लिए सम्बंधित कानून के नियम के तहत नया विज्ञापन या शुद्धिपत्र जारी कर सकती है।

Hindi News / Education News / Jobs / UPPSC Drug inspector Recruitment: हाईकोर्ट ने रद्द किया ड्रग इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती का विज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो