एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड ( HIL ) में रिक्त पदों का विवरण : ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग-07 पद टेक्निशियन अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग-25 पद एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड ( HIL ) में रिक्त पदों पद आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग- उम्मीदवारों को सम्बंधित डिसिप्लिन में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए. साथ ही 01 साल का अपरेंटिस होनी चाहिए।
टेक्निशियन अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग- उम्मीदवार को एसएससी पास होने के साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में एक्स-आईटीआई होनी चाहिए।
फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ बी एससी होनी चाहिए।
सम्बंधित ट्रेड में एक्स-आईटीआई होनी चाहिए।
पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
वेतनमान: ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग-रुपया 7600 प्रति महीने टेक्निशियन अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग-रुपया 6660 प्रति महीने (प्रथम साल में), इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें। चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को आवश्यकतानुसार शॉर्ट लिस्टेड करने के बाद लिखित परीक्षा भी लिया जा सकता है जिसका निर्णय आवेदन की संख्या को देखते हुए संगठन द्वारा लिया जाएगा।
एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 08 अगस्त 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-डिप्टी जनरल मैनेजर, (एचआर और एडमिन), एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड, भारत सरकार का उपक्रम, पोस्ट ऑफिस-रस्यानी -410207, जिला-रायगढ़,
महत्वपूर्ण तिथिः • आवेदन की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2018
HIL recruitment 2018, एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड में ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग और टेक्निशियन अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के रिक्त 32 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड में रिक्त पदाें का विवरणः हिल (इंडिया) लिमिटेड ”पूर्व में हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एचआईएल)”, रसायन और पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का एक उद्यम है, इसकी स्थाचपना वर्ष मार्च, 1954 में, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को डीडीटी की आपूर्ति करने के उद्देश्य से की गई थी । इसके पश्चात्, कंपनी ने कृषि क्षेत्र की आवश्यउकताओं को पूरा करने के लिए एग्रो पेस्टिसाइड्स में विविधीकरण किया और वर्ष 2016-17 में 357.91 करोड़ रुपए के टर्नऑवर के साथ आगे बढ़ी । वर्तमान में कंपनी कृषि रसायनों, बीजों का कार्य कर रही है तथा हाल ही में उर्वरकों का कारोबार भी आरम्भ किया है, ताकि एक ही स्थािन पर कृषक समुदाय की सभी आवश्यकताओं काे पूरा किया जा सके ।