Heavy Water Board recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
पद का नाम
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 1)
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 2)
पदवार वेकेंसी डिटेल्स
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 1) : 65
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 2)
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 2) : उम्मीदवार ने मान्यता प्र्राप्त बोर्ड से क्लास 12 कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 1) : उम्मीदवार ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ Chemical Engineering/ Electrical Engineering/ Electronics में डिप्लोमा हासिल कर रखा हो।
टेक्नीकल ऑफिसर : उम्मीदवार ने कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी टेक) कर रखी हो।
उम्र सीमा
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 2) : उम्मीदवार की ऊॅपरी आयु सीमा 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टाइपेंडरी प्रशिक्षु (Category 1) : उम्मीदवार की उम्र सीमा 22 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
टेक्नीकल ऑफिसर : उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hwb.mahaonline.gov.in पर लॉग इन कर 31 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।