दिन की शुरुआत फलाें से करें, क्याेंकि फलोें के सेवन से आपकाे आवश्यक एनर्जी मिलती है जो आपको तेरोताजा रखती है। मुसम्मी या सेब जैसे फलों का सेवन करेंगे तो अाैर अच्छा रहेगा।
आपको आसानी से पचने वाला नाश्ता चाहिए। नाश्ते में पोहा, उपमा या इडली आदि खाइये जो कि पौष्टिक भी हो और आसानी से हजम भी हो जाए। डेंगू के कारण शरीर में कमजोरी बनी रहती है इसलिए आपको कुछ दिनों तक थोड़ी – थोड़ी देर पर कुछ न कुछ खाते रहना चाहिये। डेंगू के वाइरस को पूरी तरह से खत्म करने के लिये पेट हमेशा भरा रखना चाहिये।
हमेशा हाइड्रेट रहें अगर आप दिनभर ढेर सार पानी नहीं पीना चाहते तो, उसकी जगह पर नारियल पानी, घर का जूस या शक्कर और नमक वाला घोल पियें, जिससे शरीर में डीहाइड्रेशन ना रहे। इसके साथ ही हर घंटे पर थोड़ा पानी तो जरुर ही पी लें जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकल सके।
जंक फूड से बनाए दूरी –
जंक फूड खाने का ख्याल दिल से निकाल दें, क्योंकि इस समय आपका शरीर बीमारी से लड़ने में लगा होता है। आपका इम्मयून सिस्टम कमजोर होता है, जिससे आपको बीमारी से लड़ने में काफी समय लग सकता है। जंक फूड पाचन तंत्र पर भारी रहता है इसलिए ना खाएं और इसकी जगह पर ड्राई फ्रूट्स आदि खा लें।
समय पर दवाइयां खाएं भले आपको दवाइयां खाना अच्छा लगे या नहीं, उसे लेना आपकी सेहत के लिये फायदेमंद है।