scriptएचपीसीएल बायोफ्यूल में मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के पदाें पर भर्ती , करें आवेदन | HBL Management 56 posts recruitment, Apply now | Patrika News
जॉब्स

एचपीसीएल बायोफ्यूल में मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

HPCL Recruitment 2018, एचपीसीएल बायोफ्यूल ने मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के 56 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Aug 15, 2018 / 04:16 pm

युवराज सिंह

HPCL Recruitment 2018

एचपीसीएल बायोफ्यूल में मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

HPCL HBL Recruitment 2018, एचपीसीएल बायोफ्यूल ने मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के 56 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 10 से 15 सितम्बर 2018 के मध्य आयाेजित हाेने वाले वाॅक इन इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।
एचपीसीएल बायोफ्यूल में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद – 56
मैनेजमेंट – 12 पद
नाॅन मैनेजमेंट – 16 पद
अन्य – 28 पद

वेतनमानः
मैनेजमेंट – 1.96 – 10.00 लाख रूपए प्रति वर्ष
नाॅन मैनेजमेंट – 1.63 – 04.00 लाख रूपए प्रति वर्ष
अन्य – 1.44 – 03.00 लाख रूपए प्रति वर्ष
एचपीसीएल बायोफ्यूल में रिक्त पदाें पर अावेदन करने के लिए शैक्षणिक याेग्यता व अनुभवः

Management – माइक्राेबाॅयलाॅजी में MSC या DIFAT के साथ BSC, या कृषि में BSC या कृषि में MSC, या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ कैमिकल इंजीनियरिंग में BE। साथ में अनुभव।
Non – Managemant Vacancy – प्रथम श्रेणी बाॅयलर एटेंडेंट प्रमाण पत्र के साथ 12 वीं पास। या ITI फिटर या मैट्रिक या फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री।

Seasonal Vacancy – मेट्रिक पास, 12 वीं पास, ग्रेजुएट पास ।
आयु सीमाः 18 – 57 साल।

चयन प्रक्रिया – अावदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

साक्षात्कार का स्थल – HPCL Biofuels Limited, House No-271, Road No. 3E, New Patliputra Colony, Patna, Bihar-800013
साक्षात्कार दिनांक – 10, 11, 13, 15 सितम्बर 2018

HPCL Recruitment 2018 , एचपीसीएल बायोफ्यूल में मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के 56 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

एचपीसीएल जैव ईंधन लिमिटेड (एचबीएल) का परिचयः
एचपीसीएल बायोफ्यूएल्स लिमिटेड (एचबीएल), एचपीसीएल की पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषांगिकी है। कम्पनी 16 अक्टूबर 2009 को इथेनाल के निर्माण में कदम रखने के लिए एक पिछड़े एकीकरण प्रयास के रूप में निगमित हुई थी। एचबीएल की अधिकृत इक्विटी शेयर पूंजी 250 करोड़ रुपये है । 31 मार्च 2017 पर कुल एचबीएल की चुकता इक्विटी पूंजी रुपये 205.52 करोड़ रुपये है।
एचबीएल ने संपूर्ण यंत्र का निर्माण किया है| इसमें प्रति दिन 3,500 टन गन्ना कुचलने की क्षमता है और इथेनॉल बनाने के लिए प्रति दिन (KLPD) 60 किलो लीटर आसवनी प्राप्त होता है| बिहार राज्य में एक पश्चिमी चंपारण जिलों और पूर्व में सुगौली और लौरिया में और कम से 20 मेगावाट के सयंत्र का निर्माण किया है | कंपनी केवल गुड़ से इथेनॉल का निर्माण करने के लिए अपनी सुविधाओं में वृद्धि की है।
वर्ष 2016-17 के दौरान एचबीएल कुल 385.95 करोड़ का रिकार्ड राजस्व अर्जित किया तथा 598 टीएमटी गन्ने की पिराई करके उत्पादन के मोर्चे में सर्वाधिक औसत 9.26 % चीनी की पुर्नुप्राप्ति की। उत्पादन के मोर्चे पर एचबीएल ने 55,333 एमटी चीनी का उत्पादन, 10,101 किलोलीटर इथेनाल का उत्पादन तथा 63.383 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन प्राप्त किया।

Hindi News / Education News / Jobs / एचपीसीएल बायोफ्यूल में मैनेजमेंट, नाॅन मैनेजमेंट के पदाें पर भर्ती , करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो