scriptDrug Control Officer पदों के लिए निकली भर्ती, 18 जून तक कर सकते हैं अप्लाई | Haryana PSC Recruitment 2019 : Apply till 18 June for 26 posts | Patrika News
जॉब्स

Drug Control Officer पदों के लिए निकली भर्ती, 18 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

Haryana PSC Recruitment 2019

Jun 11, 2019 / 09:55 am

जमील खान

Drug Control Officer

Drug Control Officer

Haryana PSC Recruitment 2019 : हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) (HPSC) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से औषधि नियंत्रण अधिकारी (Drug Control Officer) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
Haryana PSC Recruitment 2019 : पदों में संशोधन
HPSC ने पहले औषधि नियंत्रण अधिकारी के 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। बाद में संशोधन कर पदों की संख्या बढ़ाकर 26 कर दी गई। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे फटाफट इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Haryana PSC Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की आखिरी तारीख : 18 जून, 2019

haryana public service commission Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-औषधि नियंत्रण अधिकारी (Drug Control Officer) : 26 पद

drug control officer Job : पात्रता मानदंड
Drug Control Officer Job : इन पदों के लिए आवश्यक पात्रता मानदंड जानने के लिए उम्मीदवार ॥क्कस्ष्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
PSC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार HPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in या www.hpsconline.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Drug Control Officer पदों के लिए निकली भर्ती, 18 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो