scriptपिछले 4 वर्षों में मिला 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार | Haryana govt rojgar dept gave jobs to 40000 youths in last 4 years | Patrika News
जॉब्स

पिछले 4 वर्षों में मिला 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार

हरियाणा सरकार में रोजगार विभाग ने 26 अक्तूबर 2014 से 31 अगस्त, 2018 तक राज्य के 40802 युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रदान किए

Dec 03, 2018 / 01:57 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,

UPSC Jobs, UPSC, UPSC Exam, UPSC vacancy, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, sarkari jobs,sarkari naukari,sarkari job,sarkari Naukri,employment news,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,latest jobs news,government jobs,Sarkari Naukri,latest government jobs,

हरियाणा सरकार में रोजगार विभाग ने 26 अक्तूबर 2014 से 31 अगस्त, 2018 तक राज्य के 40802 युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार प्रदान किए जबकि मार्च 2004 से 30 सितम्बर 2014 तक राज्य के पिछली सरकार के लगभग दस वर्षों के कार्यकाल में केवल 50,753 युवाओं को प्लेसमेंट दी गई थी। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के बाद उपरोक्त के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों में 28 हजार लोगों को नौकरियां प्रदान कीं तथा हरियाणा कौशल विकास मिशन ने 30,192 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर 5,428 युवाओं को रोजगार दिया।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार रोजगार विभाग ने अन्य विभागों के सहयोग से 301 रोजगार मेलों का आयोजन कर प्रदेश में अगस्त 2018 तक 25,368 बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों और संगठनों ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के अवसर सृजित किए। इस सम्बंध में ओला और उबर जैसी कम्पनियों से बेरोजगार युवा जो ड्राइविंग जानते हैं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं जिसके तहत गत चार माह के दौरान अर्थात् जुलाई से अक्तूबर 2018 तक 12,889 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया जिसमें उबर ने 9710 और ओला ने द्वारा 3179 युवाओं को रोजगार प्रदान किए।
इसके अलावा जी4एस स्किोयर सोलूशन(इ) प्रा. लि. ने भी अगस्त-सितम्बर में सिक्यूरिटी गार्डस के रूप में 388 युवाओं को रोजगार प्रदान किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके अतिरिक्त हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार सक्षम बनाया जा रहा है। दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा नॉलेज कारर्पोशन, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय,तकनीकी शिक्षा विभाग, हॉरट्रोन, हरियाणा पर्यटन निगम जैसे विभागों और अन्य संगठनों ने हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए है।
प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीस द्वारा तैयार इंडिया स्किल रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार उपलब्धता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा रोजगार विभाग के अनुसार अक्तूबर 2014 तक पंजीकृत बेरोजगार युवाओं की संख्या 7,70,763 थी जो 31 मई,2018 को घटकर 7,26,640 रह गई है।

Hindi News / Education News / Jobs / पिछले 4 वर्षों में मिला 40 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो