scriptGujarat Metro recruitment : इन पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह करें अप्लाई | Gujarat Metro recruitment : Apply for 4 posts within one month | Patrika News
जॉब्स

Gujarat Metro recruitment : इन पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह करें अप्लाई

Gujarat metro recruitment : गुजरात रेल मेट्रो (Gujarat metro rail) ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से General Manager, Joint General Manager के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Feb 18, 2019 / 06:47 pm

जमील खान

Gujarat metro recruitment

Gujarat metro recruitment

Gujarat metro recruitment : गुजरात रेल मेट्रो (Gujarat metro rail) ने नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से General Manager, Joint General Manager के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों का चयन संविदात्मक आधार पर तीन से पांच साल के लिए होगा। Junior General Manager के लिए उम्मीदवार के पास दस साल काम करने का अनुभव हो, जबकि Senior Deputy General Manager के लिए आठ साल कार्य का अनुभव मांगा गया है।

रिक्ति विवरण
कुल पद : 4

पदवार रिक्ति विवरण
Joint General Manager/ Senior Deputy General Manager : 1 पद

Joint General Manager/ Senior Deputy General Manager (Lift and Escalator) : 1 पद

Joint General Manager / Sr.Dy.General Manager (Traction) : 1 पद

Joint General Manager / Sr.Dy.General Manager (E&M) : 1 पद

पात्रता
मांगी गई शैक्षिक योग्यता
Junior General Manager : उम्मीदवार के पास भारत सरकार के समूह ए और बी में दस साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

Senior Deputy General Manager : उम्मीदवार के पास भारत सरकार के समूह ए और बी में छह से आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

उम्र सीमा
उम्मीदवार की ऊपरी उम्र सीमा 48/50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन walk-in-interview के आधार पर किया जाएगा

walk-in-interview : तारीख और समय
walk-in-interview के लिए तारीख और समय उम्मीदवारों को जो कॉल लेटर/ई-मेल भेजे जाएंगे, उसमें बता दिया जाएगा।

ऐेसे करें अप्लाई
तय पदों के लिए उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए तय फॉर्मेट में अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी के लिए तय फॉर्मेट और नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। नोटिफिकेशन के जारी होने के एक महीने के अंदर उम्मीदवार अपने आवेदन ई-मेल के जरिए इस पते पर भेज सकते हैं : career2019@gujaratmetrorail.com

जरूरी तारीख
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के एक महीने के अंदर उम्मीदवारों को उक्त पदों के लिए अप्लाई करना होगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Gujarat Metro recruitment : इन पदों के लिए निकली भर्ती, इस तरह करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो