scriptSupervisor Instructor पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई | GSSSB invites applications for Supervisor Instructor post | Patrika News
जॉब्स

Supervisor Instructor पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार तय फॉर्मेट के जरिए 11 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Mar 14, 2019 / 02:53 pm

जमील खान

GSSSB Supervisor Instructor Jobs 2019

GSSSB Supervisor Instructor Jobs 2019

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Subordinate Service Selection Board) ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से Supervisor Instructor पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार तय फॉर्मेट के जरिए 11 अप्रेल, 2019 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। GSSSB Supervisor Instructor Jobs 2019 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पद के लिए अप्लाई करने से पहले वे आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

आवेदन फीस
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए अदा करने होंगे। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 11 अप्रेल, 2019

GSSSB रिक्ति विवरण

Supervisor Instructor
Mechanical Group
Fabrication Group
Electrical Group
Refrigeration and Air-conditioning Group
Information Technology Group
Instrumentation Group
Civil Construction & Infrastructure Group
Automobile Group
Plastic Group
Computer Group
Beauty Culture & Hair Dresses Group
Garments Group
Medical Nursing (Health & Sanitary Inspector) Group- 2367 Posts


GSSSB Supervisor Instructor Jobs 2019 : ऐसे करें अप्लाई
इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम के जरिए 11 अप्रेल, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Supervisor Instructor पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो