ये कहा गया है विज्ञापन में
विज्ञापन में कहा गया है कि राजस्थान राज्य के 184 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की ओर से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यही नहीं, इस खबर में आवश्यक अहर्ताएं भी बताई गई हैं जिनके अनुसार फॉर्म भरने के इच्छुक अभ्यर्थी को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
विज्ञापन के अनपसार आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए एवं उसके पास किसी नगर पालिका/ परिषद/ निगम, केन्द्र/ राज्य सरकार के विभागों, स्वायत्तशाषी व अर्द्धशासकीय संस्थाओं में संवेदकों अथवा प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई करने का एक वर्ष का अनुभव भी हो। आवेदन करने की तिथी भी दी गई है और आवेदन के साथ के लिए 100 रुपए का रेखांकित पोस्टल ऑर्डर भेजने की भी सलाह दी गई है।
विज्ञापन के अंत में लिखी है सबसे महत्वपूर्ण बात
सोशल मीडिया पर जो विज्ञापन शेयर किया जा रहा है, उसके सबसे अंत में बोल्ड अक्षरों में लिखा है, “अधिकृत जानकारी के लिए विभाग की विज्ञप्ति देखें प्रकाशक/ विक्रेता की कोई जिम्मेदारी नहीं है।”
ऐसे में यही बेहतर होगा कि जॉब की डिटेल्स के लिए आप विभाग की वेबसाइट देखते रहे तथा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक खबरों से सावधान रहें।