ऐसे पहचानें सरकारी नौकरी के योग govt jobs in horoscope
नौकरी का मुख्य कारक शनि ग्रह होता है। नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी भूमिका होती है। कुंडली का छठवां और ग्यारहवां भाव नौकरी से सीधे सम्बंधित होते हैं, इनके स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। इन भावों में गुरु और सूर्य जैसे गृह बैठें हो तो नौकरी पाना आसान होता है। कुंडली में अग्नि और पृथ्वी राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती हैं।
आपकी कुंडली में सूर्य या चन्द्रमा में से कोई एक मजबूत हो। छठे भाव में गुरु या सूर्य बैठे हों। कुंडली में पञ्च महापुरुष योग में से एक या ज्यादा योग हों। जब शनि की स्थिति मजबूत हो और शनि की साढे साती या ढैया चल रही हो। हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति के पर्वत पर क्रास हो। बृहस्पति पर्वत तक रेखा पहुँच जाती है तो भी सरकारी नौकरी के योग बन जाते हैं।
रोज सुबह नित्यकर्म के बाद सूर्योदय के वक्त सूर्य भगवान को जल अर्पित करें। सुबह और शाम 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। राशि के अनुसार ग्रहों को अनुकूल बनाने के लिए अच्छे विद्वान पंडित से सलाह लेकर एक माणिक्य अथवा नीलम धारण करें और हल्के लाल रंग का ज्यादा प्रयोग करें।