आवेदन की अंतिम तिथि: 04 सितम्बर, 2018 योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। उम्र सीमा : आवेदक की उम्र एक जनवरी 2018 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। SC, ST तथा अन्य पिछड़ी जातियों को उपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा राज्य की अविवाहित महिला आवेदकों, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं, वर्तमान में हरियाणा सरकार, हरियाणा एवं पंजाब हाई कोर्ट अथवा अन्य किसी भी कोर्ट में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए उपरी आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है।
शारीरिक योग्यता मापदंड
आवेदन करने वाले पुरुषों के लिए न्यूनतम हाईट 5’7″ (170.18 सेंटीमीटर) तथा महिला आवेदकों के लिए न्यूनतम हाईट 5’2″ (157.50 सेंटीमीटर) होना आवश्यक है। पुरुषों के सीने की माप सामान्य अवस्था में 33″ (83.82 सेंटीमीटर) तथा फुलाने पर 34.5″ (87.63 सेंटीमीटर) होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : प्रिलिम्नरी, मेन लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टैस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा। यहां नोटिफिकेशन देख सकते हैं :
http://hpsc.gov.in/Advertisement/2018/Advt%20No.%203_2018_HCS_2018.PDF अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए देखें :
http://hpsc.gov.in/ इसके अलावा भी कई अन्य सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए अभी आवेदन किए जा सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं- पंजाब पब्लिक सर्विसस कमीशन, पटियाला
पद : लेक्चरर (टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपाट्मेंट) (105 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : २9 अगस्त, 2018
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद : फार्मासिस्ट (1736 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 सितम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश स्टेट रुरल लाइवलीहुड मिशन, रूरल डवलपमेंट डिपार्टमेंट
पद : स्टेट मिशन मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर व असिस्टेंट, कंसल्टेंट, ब्लॉक मिशन मैनेजर आदि पद (17०4 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018
द वेस्ट बंगाल पावर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
पद : असिस्टेंट माइन्स मैनेजर (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2018