scriptबिना एग्जाम मिलेगी BSF में नौकरी, 14 से होंगे डायरेक्ट इंटरव्यू, जानिए पूरी डिटेल्स | Govt Jobs in BSF, direct interview from 14 January | Patrika News
जॉब्स

बिना एग्जाम मिलेगी BSF में नौकरी, 14 से होंगे डायरेक्ट इंटरव्यू, जानिए पूरी डिटेल्स

डायरेक्टोरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स और डेंटल सर्जन के कुल 79 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है।

Jan 04, 2019 / 03:28 pm

सुनील शर्मा

BSF,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,jobs in indian army,latest jobs news,latest government job,indian army jobs,constable jobs,UPSC Jobs,sarkari job,jobs in bsf,sarkari naukri search,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,

Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,BSF,

डायरेक्टोरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हाल ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर्स और डेंटल सर्जन के कुल 79 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है। इन पद के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। अभ्यर्थी की उम्र 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के जरिए पूरी जानकारी मिल सकेगी।
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 जनवरी से 18 जनवरी, 2019

योग्यता : इंडियन मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का डेंटल काउंसिल एसोसिएशन में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। कार्यानुभव का होना भी मददगार होगा।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थी को बोर्ड ऑफ मेडिकल ऑफिसर्स मेडिकल फिटनेस के आधार पर चुनेंगे।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://bsf.nic.in/doc/recruitment/r99.pdf

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://bsf.nic.in/welcome.html
डायरेक्टोरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
CSIR-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान, पश्चिम बंगाल
पद : सीनियर साइंटिस्ट व प्रिंसिपल साइंटिस्ट (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 07 जनवरी, 2019

हिन्दुस्तान प्रिफेब लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर (सिविल), सीनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी, 2019
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मेघालय
पद : असिस्टेंट रजिस्ट्रार, स्टूडेंट्स एक्टिविटी एंड स्पोट्र्स ऑफिसर, सुप्रीटेंडेंट, जूनियर असिस्टेंट व अन्य विभिन्न पद (34 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जनवरी, 2019

डिफेंस साइंटिफिक इंफॉर्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, दिल्ली
पद : अप्रेंटिस (लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, कम्प्यूटर साइंस और फोटोग्राफी) (16 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 08, 09, 10 व 11 जनवरी, 2019
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल, पटना
पद : फॉरेस्ट गार्ड (902 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 जनवरी, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / बिना एग्जाम मिलेगी BSF में नौकरी, 14 से होंगे डायरेक्ट इंटरव्यू, जानिए पूरी डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो