scriptHECL सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई | Govt jobs at HECL Heavy Engineering Corporation Ltd, Ranchi | Patrika News
जॉब्स

HECL सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL) ने हाल ही विभिन्न ट्रेड में नॉन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Dec 15, 2018 / 04:27 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,upsc vacancy,HECL,

Govt Jobs in Hindi

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL) ने हाल ही विभिन्न ट्रेड में नॉन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (आइटीआइ, डिप्लोमा इंजीनियर, पर्सनल, फाइनेंस, आइटी) के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ट्रेनिंग कुल तीन वर्ष की होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आवेदक की अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 दिसम्बर, 2018 के आधार पर तय की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
आवेदन की तिथि : 18 दिसम्बर, 2018 से 08 जनवरी, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/ एससीवीटी संस्थान से हाई स्कूल/मेट्रिक या समकक्ष और आइटीआइ या समकक्ष किया हुआ हो। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा प्राप्त हो। हर पद के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग तय की गई है।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के अलावा ट्रेड टेस्ट/ टास्क ऑब्जर्वेशन टेस्ट/एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं : http://hecltd.com/download/jobs/RT-15-2018_NonExecutive-Trainees.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए देख सकते हैं : http://hecltd.com/jobs-at-hec.php
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://hecltd.com/index.php

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HECL) सहित कई अन्य सरकारी कंपनियों में भी नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों के बारे में…
सीएसआइआर-प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, भोपाल
पद : प्रोजेक्ट स्टाफ (27 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 21 दिसम्बर, 2018

वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रोन सेंटर, कोलकाता
पद : अपर डिवीजन क्लर्क और स्टाफ कार ड्राइवर (03 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2019
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पुडुचेरी
पद : नॉन टीचिंग पोस्ट (असिस्टेंट लाइब्रेरियन, टेक्नीकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर) (24 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 04 जनवरी, 2019

मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली
पद : मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और एसोसिएट (13 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 दिसम्बर, 2018
भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून
पद : रिसर्च बायोलॉजिस्ट, प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट (08 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसम्बर, 2018

Hindi News / Education News / Jobs / HECL सहित इन विभागों में निकली सरकारी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो