आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं। डीडी प्रिंसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर, रेल व्हील फैक्ट्री के पक्ष में देय होना चाहिए। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला आवेदकों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 24 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 15 नवंबर, 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
इस पते पर भेजें आवेदन
आवेदक आवेदन के साथ 10वीं का सर्टिफिकेट, नेशन ट्रेड सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), हाल ही खिंची दो रंगीन फोटो की अटेस्टेड फोटोकॉपी भेजें। आवेदन पत्र भरने के बाद इस पते पर भेजें- सीनियर पर्सनल ऑफिसर, पर्सनल डिपार्टमेंट, रेल व्हील फैक्ट्री, येलाहंका, बेंगलुरु-560064 (कर्नाटक)
ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करें
इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.rwf.indianrailways.gov.in पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसके बाद सभी जानकारियों को ध्यान से पढक़र उसे भर लें। संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थान पर अपना हालिया रंगीन फोटोग्राफ चिपकाकर दिए गए पते पर भेज दें।