पदों का ब्योरा व योग्यता
अतिरिक्त सहायक इंजीनियर, कृषि प्रवासी, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, सहायक फार्मासिस्ट, पुस्तकालय अध्यक्ष, फिजियो थेरेपिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, मैकेनिक, सर्वेयर, असिस्टेंट बाइंडर, सहायक मशीन मैन, आर्थिक जांचकर्ता, तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 3७ वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखें। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करने वाले आवेदकों को गुजरात में कहीं भी पोस्टिंग दी जा सकती है।
परीक्षा शुल्क व अन्य जानकारी
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदक को जहां १०० रुपए देने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन पत्र शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/यूपीआई या ई-वॉलेट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
योग्यता-उम्र सीमा
अतिरिक्त सहायक अभियंता के लिए बीटेक या बीई, मैकेनिक और अन्य पदों के लिए आइटीआइ, प्रयोगशाला सहायक के लिए बीएससी, तकनीकी सहायक के लिए किसी भी विषय में स्नातक और वरिष्ठ फार्मासिस्ट, सहायक फार्मासिस्ट के लिए बी फार्मा, एम फार्मा और डिप्लोमा होना जरूरी है। सटीक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।
आवेदन प्रक्रिया
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in/ पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। दिशा-निर्देशों के अनुसरण करते हुए फॉर्म सब्मिट करें। परीक्षार्थी ध्यान दें कि फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते समय साइज का विशेष ध्यान रखें। आवेदन के बाद हार्ड कॉपी जरूर रखें।