scriptNHM सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, अभी करें अप्लाई | Govt Jobs: Apply for government recruitment notification in NHM | Patrika News
जॉब्स

NHM सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, अभी करें अप्लाई

Govt Jobs: स्टेट हेल्थ सोसाइटी सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Jul 19, 2019 / 04:04 pm

सुनील शर्मा

UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarkari naukari,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,latest government jobs,jobs in hindi,latest jobs news,latest government job,UPSC Jobs,sarkari job,sarkari naukri search,govt jobs in hindi,upsc vacancy,Sarkari Naukari 2019,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,सरकारी नौकरी 2019,upsc jobs in hindi,sarkari naukri 2019,Government Job 2019,

Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs,Govt Jobs in Hindi,govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019,सरकारी नौकरी,सरकारी नौकरी 2019,rojgar samachar,employment news in hindi,rojgar samachar in hindi,upsc jobs in hindi,govt jobs 2019,10th pass govt jobs 2019,UPSC,government jobs,UPSC exam,Govt Jobs,Sarkari Naukri,gail,sarkari jobs,employment news,sarka

Govt Jobs: स्टेट हेल्थ सोसाइटी के नेशनल हेल्थ मिशन, मुंबई ने हाल ही डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एडवाइजर, डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सीनियर कंसल्टेंट, प्रोग्राम मैनेजर, इंजीनियर बायोमेडिकल समेत कुल 200 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के अलग-अलग जिले में नियुक्ति दी जाएगी। विभिन्न पदों के अनुसार आवेदक की उम्र अलग-अलग तय की गई है।

आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई, 2019

चयन : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

योग्यता : पब्लिक हेल्थ/ हेल्थकेयर फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स और हेल्थ के किसी भी संबंधी क्षेत्र में पीएचडी किया हो। साथ ही हेल्थ केयर फाइनेंसिंग में पोस्ट ग्रेजुशन, एमपीएच या उच्च शिक्षा प्राप्त हो। एमबीबीएस डिग्री प्राप्त होने के अलावा अभ्यर्थी के पास बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए और सिविल व इलेक्ट्रिकल में बीई किया हो।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://nhm.gov.in/

स्टेट हेल्थ सोसाइटी सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स के बारे में…

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पिरेट्री डिजीज, नई दिल्ली
पद : स्पेशलिस्ट ग्रेड-।। और नर्सिंग ऑफिसर (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2019

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ), पुणे
पद : एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिजिटल कलरिस्ट, फिल्म रिसर्च ऑफिसर, एकेडेमिक को कॉर्डिनेटर कम कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन (22 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जुलाई, 2019

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नई दिल्ली
पद : टेक्नीकल एंड नॉन टेक्नीकल ट्रेड व टेक्नीशियन अप्रेंटिस (230 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 08 अगस्त, 2019

माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
पद : ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, पाइप फिटर, स्ट्रक्चरल फिटर व अन्य विभिन्न पद (445 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2019

आइसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई
पद : प्रोजेक्ट असिस्टेंट (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2019

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, महासमुंद, छत्तीसगढ़
पद : प्रोबेशन ऑफिसर, काउंसलर, हाउसकीपर, हेल्पर, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि: 03 अगस्त, 2019

Hindi News / Education News / Jobs / NHM सहित इन विभागों में निकली सरकारी नौकरियां, अभी करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो