आवेदन की अंतिम तिथि : 30 नवम्बर, 2019
योग्यता : अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग हैं, अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
चयन : अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने पर ही अगले चरण में शामिल किया जाएगा। असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए गु्रप डिस्कशन और इंटरव्यू नहीं होगा। चयन मेरिट के आधार पर होगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://eeslindia.org/content/dam/doitassets/eesl/pdf/Career_HRD/EESL_Recruitment_Advertisement_of_Middle_and_Junior_level_positions.pdf
एनर्जी एफिशिएंट सर्विसेज लिमिटेड सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, धनबाद
पद : साइंटिस्ट (11 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 नवंबर, 2019
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, एलपीएससी
पद : साइंटिस्ट, इंजीनियर (21 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 नवम्बर, 2019
सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बेंग्लुरू
पद : डायरेक्टर, साइंटिस्ट-सी (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 नवंबर, 2019
आइसीएआर- इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफैलोज, हिसार
पद : यंग प्रोफेशनल I, II (10 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 14 नवंबर, 2019