उम्मीदवार वेबसाइट (www.jsacs.org.in) पर लॉगइन करें। कॅरियर सेक्शन में जाकर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खोलें। इसे ठीक से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच लें। अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन की एक कॉपी जरूर संभालकर रख लें।
पदों के लिए योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है। जैसे लैब टेक्नीशियन के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो या बारहवीं पास होने के साथ मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हो। काउंसलर के लिए सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, ह्यूमन डवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उपरोक्त विषयों में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होने के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 62 वर्ष और वेतन 13 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।
एग्जाम पैटर्न और पता
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा अथवा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ध्यान रखें कि परीक्षा शुल्क 500 रुपए रखा गया है। इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं। यह ड्राफ्ट ‘झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी’ के पक्ष में रांची में देय होगा। आवेदक अपना आवेदन एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ …(आवेदित पद का नाम) लिखकर 24 जुलाई तक इस पते पर भेज दें-
द प्रोजेक्ट डायरेक्टर,
झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी,
डिपार्टमेंट ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर,
गवर्मेंट ऑफ झारखंड,
सदर हॉस्पिटल कैम्पस,
पुरुलिया रोड, रांची-834001