scriptGovt Jobs: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई | Govt Jobs: 10th Pass ITI Jobs in Railway Recruitment 2020 | Patrika News
जॉब्स

Govt Jobs: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

10th Pass ITI Jobs in Railway 2020: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए रेलवे में जाने का सुनहरा मौका है। रेल मंत्रालय की रेल कोच फैक्ट्री ने टेक्निकल ट्रेड में वैकेंसी निकाली हैं। रेल कोच फैक्ट्री में यह भर्ती कुल…

Jan 16, 2020 / 10:28 am

Deovrat Singh

Govt Jobs

Govt Jobs

10th Pass ITI Jobs in Railway 2020: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए रेलवे में जाने का सुनहरा मौका है। रेल मंत्रालय की रेल कोच फैक्ट्री ने टेक्निकल ट्रेड में वैकेंसी निकाली हैं। रेल कोच फैक्ट्री में यह भर्ती कुल 400 पदों पर भर्ती निकली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2020 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। इस भर्ती के माध्यम से फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, मेकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक और एसी एंड रेफ्रिजरेटर मेकैनिक के रिक्त पदों भरा जाएगा। विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए निचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।

रिक्तियां
फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, मेकैनिक, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक और एसी एंड रेफ्रिजरेटर मेकैनिक

कुल पदों की संख्या
400 पद

10th Pass ITI Jobs in Railway 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

10th Pass ITI Jobs in Railway 2020 आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

योग्यता
10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 08.01.2020 के अनुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क
100 रुपये

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा। उम्मीदवारों के चयन हेतु मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जो दसवीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऊपर खबर में दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीधे एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए रेलवे में सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो