जरूरी है योग्यता
इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पंजाबी विषय के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ लाइनमैन ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त होना भी जरूरी है। इलेक्ट्रिशियन या वायरमैन के कार्य का अनुभव होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए व पंजाब के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 और दिव्यांगों के लिए 350 रुपए देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आयु सीमा और ऑनलाइन आवेदन
18 साल से 42 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी श्रेणी के युवाओं के लिए 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए वेतनमान 6400 से 20,200 रुपए रहेगा जबकि ग्रेड पे 3400 रुपए होगा। उम्मीदवार www.pspcl.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। होमपेज पर नीचे की ओर बाईं तरफ रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेबपेज खुलेगा। अब मांगी गई सभी जानकारी भरते हुए आवेदन करें। आवेदन के रिजेक्ट होने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।