आदेश में कहा गया है कि तीन साल या इससे कम की डिग्री/ डिप्लोमा पर 10,000 रुपए दिए जाएंगे, जबकि तीन साल से अधिक की डिग्री/ डिप्लोमा के लिए 15,000 दिए जाएंगे। एक साल या कम की स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा पर 20,000 और एक साल से अधिक की स्नातकोत्तर डिग्री/ डिप्लोमा लेने वाले कर्मचारियों को 25,000 रुपए मिलेंगे। पीएचडी या उसके समकक्ष योग्यता हासिल करने वालों को 30,000 रुपए मिलेंगे। केन्द्र सरकार के इस कदम से पढ़ाई करने वाले सरकारी कर्मचारियों को खासी राहत मिलेगी।