भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में नॉन टीचिंग के 139 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। योग्य उम्मीदवार आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट @ iitr.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Importants Dates: अधिसूचना जारी होने की तिथि 13 अप्रैल, 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 11 मई, 2021 IIT Roorkee Recruitment 2021 : वित्त अधिकारी – एक पद जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 2 पद हिंदी अधिकारी – 1 पद
सहायक खेल अधिकारी – 1 पद वैज्ञानिक अधिकारी – 1 पद जूनियर तकनीकी अधीक्षक – 1 पद सहायक सुरक्षा अधिकारी – 1 पद कोच – 6 पद जूनियर अधीक्षक – 32 पद
फार्मेसिस्ट – 1 पद जूनियर लैब असिस्टेंट – 52 पर कनिष्ठ सहायक – 39 पद चालक – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता वित्त अधिकारी – कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या यूजीसी 7 अंक के पैमाने में बी के समकक्ष ग्रेड।
GDMO – कम से कम 2 साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस। सहायक खेल अधिकारी – शारीरिक शिक्षा में परास्नातक डिग्री या खेल विज्ञान में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ पास।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – पीएचडी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में 7 साल से अधिका का अनुभव या कंप्यूटर विज्ञान में एमई/एमटेक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ 10 साल का अनुभवं । जूनियर तकनीकी अधीक्षक – M.Sc/ B.Tech./B.E या B.Sc के साथ एक साल का या एमसीए।
ASO – 4 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएट। जूनियर अधीक्षक – दो साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री। फार्मासिस्ट – मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 और केंद्र या राज्य सरकार के एक संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री।
ऐसे करें आवेदन योग्य उम्मीदवार 11 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट www.iitr.ac.in पर जाना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी भी अपलोड करें।
Web Title: Govrnment Jobs IIT Roorkee Non Teaching Recruitment 2021