scriptGovrnment jobs: नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर निकली सैकड़ों भर्तियां, जल्द करें अप्लाई | Govrnment jobs: iit roorkee non teaching recruitment 2021 | Patrika News
जॉब्स

Govrnment jobs: नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर निकली सैकड़ों भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Govrnment jobs: आईआईटी रुड़की ने ग्रुप ए, बी और सी के 139 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई, 2021 है।

Apr 13, 2021 / 05:59 pm

Dhirendra

iit roorkee
Govrnment jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे देशभर के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने वित्त अधिकारी, जीडीएमओ, हिंदी अधिकारी, सीनियर वैज्ञानिक अधिकारी, कोच, जूनियर अधीक्षक, जूनियर तकनीकी अधीक्षक, फार्मासिस्ट, जूनियर लैब सहायक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 मई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इन पदों के आवेदन कर सकते हैं ।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में नॉन टीचिंग के 139 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। योग्य उम्मीदवार आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट @ iitr.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Govrnment jobs: स्टाफ नर्स और असिस्टेंट के सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, यहां से करें अप्लाई

Importants Dates:

अधिसूचना जारी होने की तिथि 13 अप्रैल, 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 11 मई, 2021

IIT Roorkee Recruitment 2021 :

वित्त अधिकारी – एक पद

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 2 पद

हिंदी अधिकारी – 1 पद
सहायक खेल अधिकारी – 1 पद

वैज्ञानिक अधिकारी – 1 पद

जूनियर तकनीकी अधीक्षक – 1 पद

सहायक सुरक्षा अधिकारी – 1 पद

कोच – 6 पद

जूनियर अधीक्षक – 32 पद
फार्मेसिस्ट – 1 पद

जूनियर लैब असिस्टेंट – 52 पर

कनिष्ठ सहायक – 39 पद

चालक – 1 पद

यह भी पढ़ें

Govrnment jobs: एसबीआई में फार्मासिस्ट के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता

वित्त अधिकारी – कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या यूजीसी 7 अंक के पैमाने में बी के समकक्ष ग्रेड।
GDMO – कम से कम 2 साल के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस।

सहायक खेल अधिकारी – शारीरिक शिक्षा में परास्नातक डिग्री या खेल विज्ञान में मास्टर डिग्री कम से कम 55% अंकों के साथ पास।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी – पीएचडी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में 7 साल से अधिका का अनुभव या कंप्यूटर विज्ञान में एमई/एमटेक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ 10 साल का अनुभवं ।

जूनियर तकनीकी अधीक्षक – M.Sc/ B.Tech./B.E या B.Sc के साथ एक साल का या एमसीए।
ASO – 4 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएट।

जूनियर अधीक्षक – दो साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री या बैचलर डिग्री।

फार्मासिस्ट – मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 और केंद्र या राज्य सरकार के एक संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री।
यह भी पढ़ें

Government jobs: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, निकली बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवार 11 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट www.iitr.ac.in पर जाना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार को आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की सत्यापित कॉपी भी अपलोड करें।

Hindi News / Education News / Jobs / Govrnment jobs: नॉन टीचिंग स्टाफ के विभिन्न पदों पर निकली सैकड़ों भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो