जॉब्स

सरकारी नौकरी : लोक सेवा आयोग में हो रही है भर्ती, जल्दी करें आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है, हो रही है 358 पदों पर भर्ती

Nov 14, 2015 / 11:21 am

अमनप्रीत कौर

jobs

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। पदों की कुल संख्या 358 है। इसमें उप जिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर), उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), वाणिज्य कर निरीक्षक (इनकम टेक्स ऑफिसर), अधीक्षक जिला जेल (डिस्ट्रिक्ट जेल सुपरिटेंडेंट), रोजगार अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में सहायक संचालक और अन्य प्रतिष्ठित द्वितीय व तृतीय स्तर के अधिकारी के पद शामिल हैं।

आयु सीमा


18 से 35 वर्ष

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क


सामान्य वर्ग – 500 रुपए
आरक्षित वर्ग – 250 रुपए

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है। आवेदन करने के लिए www.mppsc.nic.in पर लॉग ऑन करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी : लोक सेवा आयोग में हो रही है भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.