सिर्फ दो सालों के लिए है ये मौका (Google Jobs For 2 Years Only)
अप्रेंटिसशिप फुल टाइम स्थाई नौकरी नहीं होती है। गूगल के इस डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम (Google Digital Business Marketing Apprenticeship) की अवधि केवल 2 साल की है यानी कि 24 महीने। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है। वहीं अन्य क्षेत्र के युवा जो हाल ही में ग्रेजुएट हुए हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 23 अक्टूबर की रात 11 बजे तक किया जा सकता है। क्या होनी चाहिए योग्यता
- बैचलर्स की डिग्री या समकक्ष प्रैक्टिकल अनुभव
- ग्रेजुएशन के बाद डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग रोल में 1 साल का अनुभव
- गूगल वर्कस्पेस (जीमेल, क्रोम, डॉक्स, शीट्स आदि) या उसके जैसी अन्य एप्लिकेशन्स पर काम करने का अनुभव
- अंग्रेजी भाषा मजबूत होनी चाहिए, बातचीत करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
चुन सकते हैं अपनी पसंद का लोकेशन
इस भर्ती के लिए अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स अपनी पसंद की लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं। आप हैदराबाद (तेलंगाना), गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र) और बेंलगुरु (कर्नाटक) में से किसी भी ऑफिस की लोकेशन चुन सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि चुने गए लोकेशन से 100 किमी से ज्यादा दूर रह रहे उम्मीदवारों को रीलोकेशन की सुविधा दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई? (Google Jobs)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट google.com पर जाएं
- फिर डायरेक्ट करियर्स सेक्शन पर क्लिक करें
- यहां जाकर आप डिजिटल बिजनेस मार्केटिंग अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं