उम्मीदवारों को परीक्षा तारीख, केंद्र और शिफ्ट टाइमिंग के बारे में एडमिट कार्ड के जरिए पता चलेगा जो परीक्षा से 15 दिन पहले जारी होंगे। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 13 मई, 2019 के बाद जारी कर दिए जाएंगे।
FCI Recruitment 2019 Exam Date : टेस्ट पैटर्न
ऑनलाइन परीक्षा के phase-I में उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पीय प्रश्न) के सवालों के जवाब देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और हर गलत उत्तर के 0.4 अंक काट लिए जांएगे। phase-I में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट रैंकिंग में नहीं माना जाएगा।
FCI recruitment 2019 exam date : आगे क्या
जो उम्मीदवार श्चड्डश्चद्गह्म्-ढ्ढ में पास होंगे, उन्हें श्phase II exam के लिए बुलाया जाएगा। phase II test में दो पेपर आएंगे। paper I में उम्मीदवारों से reasoning/ general intelligence, English language, computer proficiency, general awareness, current events, data analysis / numerical ability/data interpretation से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। paper II में नौकरी विशिष्ट विषय से संबंधित 60 सवाल पूछे जाएंगे।