ESIC Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
-अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) : 1 हजार 772 पद
-स्टेनोग्राफर : 486 पद
क्षेत्रवार रिक्तियां
-राजस्थान
-उत्तर प्रदेश
-बिहार
-छत्तीसगढ़
-दिल्ली (ष्ठरूष्ठ)
-दिल्ली (॥क्त)
-दिल्ली
-उत्तराखंड
-हरियाणा
-मध्य प्रदेश
-झारखंड
-महाराष्ट्र
-कर्नाटक
-केरल
-जम्मू कश्मीर
-नॉर्थ ईस्ट
-ओडिशा
-पुदुचेरी
-पंजाब
-हिमाचल प्रदेश
-तमिल नाडु
-तेलंगाना
-गोवा
-गुजरात
-पश्चिम बंगाल
-आंध्र प्रदेश
upper division clerk : मांगी गई शैक्षिक योग्यता
अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) : जो उम्मीदवार इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान की डिग्री हो।
स्टेनोग्राफर : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से intermediate या क्लास 12 कर रखी हो। साथ ही स्टेनो पद के लिए उम्मीदवारों की हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
ESIC Recruitment 2019 : उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, सरकार के नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
ESIC Recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
सभी पात्र उम्मीदवारों को तय फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर अप्लाई करना होगा।
आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए अदा करने होंगे।
जरूरी तारीख
-आवेदन करनेे की आखिरी तारीख : 15 अप्रेल