सैलरी के साथ मिलेगी ये सुविधा (Tesla Job Vacancy)
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla Job Vacancy) के जॉब ऑफर के तहत, रोजाना पैदल चलने वाले व्यक्ति को 28 हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनी हर दिन 7 घंटे चलने वाले को 48 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी देगी। अच्छी सैलरी के साथ ही एंप्लॉई को मेडिकल, डेंटल, विजन फैसिलिटी और रिटायरमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। लेकिन इसके लिए दिनभर में 7 घंटे चलना होगा। नौकरी का लोकेशन अमेरिका है।
क्या है ये जॉब ऑफर (Job Vacancy)
टेस्ला ने डेटा कलेक्शन ऑपरेटर (Data Collection Operator) नाम से एक जॉब वैकेंसी निकाली है। इस दौरान व्यक्ति को एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (वीआर) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा। टेस्ला के इस वर्क प्रोफाइल में डेटा कलेक्ट करना, उसे एनालाइज करना और फिर उसकी रिपोर्ट लिखना शामिल है। आवेदन करने वाला इन सभी चीजों में पारंगत होना चाहिए।
योग्यता और सैलरी (Tesla Job Vacancy)
इस काम के लिए योग्यता और स्किल्स के आधार पर 25.25 डॉलर से लेकर 48 डॉलर प्रति घंटे तक वेतन मिलेगा। यह प्रति घंटे के हिसाब से करीब 2120 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच होगा। रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में काम करने के वालों के लिए यह शानदार अवसर है। वहीं नौकरी को पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी पूरी करनी होगी।
- हाइट 5’7” से 5’11” तक होनी चाहिए
- वीआर चलाना आता हो
- आवेदन करने वाला व्यक्ति 30 पाउंड (13.60 किग्रा) का वजन उठा सकता हो
रोबोट को दी जा रही है ट्रेनिंग (Robot Training)
टेस्ला के काम करने का तरीका अलग है। इन दिनों यहां ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम चल रहा है। रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनिंग देने की तैयारी चल रही है। यही कारण है कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला 7 घंटे रोजाना चलने वाले व्यक्ति को हायर कर रही है।