scriptOMG! क्या जॉब है, ये कंपनी सिर्फ चलने के लिए दे रही है प्रति घंटे 4000 रुपये, फर्जीवाड़ा नहीं सच है | Elon Musk Company Tesla Job Vacancy For the people who walk for 7 hours, a unique job | Patrika News
जॉब्स

OMG! क्या जॉब है, ये कंपनी सिर्फ चलने के लिए दे रही है प्रति घंटे 4000 रुपये, फर्जीवाड़ा नहीं सच है

Tesla Job Vacancy: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के जॉब ऑफर के तहत, रोजाना पैदल चलने वाले व्यक्ति को 28 हजार रुपये दिए जाएंगे।

नई दिल्लीAug 26, 2024 / 05:11 pm

Shambhavi Shivani

Job Vacancy
Tesla Job Vacancy: देश दुनिया में ऐसी ऐसी नौकरियां हैं, जिनके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। अब तक आपने सुना होगा कि दफ्तर में बैठकर काम करने वालों को अच्छी सैलरी दी जाती है। लेकिन आज एक ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दफ्तर में बैठने के नहीं बल्कि बाहर घूमने के पैसे दिए जाएंगे। जी हां, इलेक्ट्रिक कार कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ये ऑफर दिया है। एलन मस्क की कंपनी हर दिन 7 घंटे काम करने वालों को 28 हजार रुपये दी गई। लेकिन बता दें कि जितना आप सोच रहे हैं, ये जॉब उतना आसान नहीं बल्कि इसके लिए आपको 7 घंटे चलना होगा। 

सैलरी के साथ मिलेगी ये सुविधा (Tesla Job Vacancy) 

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla Job Vacancy) के जॉब ऑफर के तहत, रोजाना पैदल चलने वाले व्यक्ति को 28 हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनी हर दिन 7 घंटे चलने वाले को 48 डॉलर यानी लगभग 4 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी देगी। अच्छी सैलरी के साथ ही एंप्लॉई को मेडिकल, डेंटल, विजन फैसिलिटी और रिटायरमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी। लेकिन इसके लिए दिनभर में 7 घंटे चलना होगा। नौकरी का लोकेशन अमेरिका है।
यह भी पढ़ें

इस सरकारी स्कूल में एडमिशन पाना है बहुत मुश्किल, जानिए क्यों और कैसे मिलेगा दाखिला

क्या है ये जॉब ऑफर (Job Vacancy)

टेस्ला ने डेटा कलेक्शन ऑपरेटर (Data Collection Operator) नाम से एक जॉब वैकेंसी निकाली है। इस दौरान व्यक्ति को एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (वीआर) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा। टेस्ला के इस वर्क प्रोफाइल में डेटा कलेक्ट करना, उसे एनालाइज करना और फिर उसकी रिपोर्ट लिखना शामिल है। आवेदन करने वाला इन सभी चीजों में पारंगत होना चाहिए। 
यह भी पढ़ें

IAS परीक्षा की तैयारी करने का सही समय क्या है? जानिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

योग्यता और सैलरी (Tesla Job Vacancy) 

इस काम के लिए योग्यता और स्किल्स के आधार पर 25.25 डॉलर से लेकर 48 डॉलर प्रति घंटे तक वेतन मिलेगा। यह प्रति घंटे के हिसाब से करीब 2120 रुपये से लेकर 4000 रुपये के बीच होगा। रोबोटिक्स और एआई के क्षेत्र में काम करने के वालों के लिए यह शानदार अवसर है। वहीं नौकरी को पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी पूरी करनी होगी। 
  • हाइट 5’7” से 5’11” तक होनी चाहिए
  • वीआर चलाना आता हो
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति 30 पाउंड (13.60 किग्रा) का वजन उठा सकता हो

रोबोट को दी जा रही है ट्रेनिंग (Robot Training)

टेस्ला के काम करने का तरीका अलग है। इन दिनों यहां ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम चल रहा है। रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनिंग देने की तैयारी चल रही है। यही कारण है कि एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला 7 घंटे रोजाना चलने वाले व्यक्ति को हायर कर रही है। 

Hindi News / Education News / Jobs / OMG! क्या जॉब है, ये कंपनी सिर्फ चलने के लिए दे रही है प्रति घंटे 4000 रुपये, फर्जीवाड़ा नहीं सच है

ट्रेंडिंग वीडियो