EIL recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 30
Executive Gr. I : 15
Executive Gr. II : 15
EIL recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र : Executive Gr. I पद के लिए आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा 37 साल है, जबकि Executive Gr. II के लिए ऊपरी आयु सीमा 41 साल रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट रखी गई है। ओबीसी (OBC – Non-Creamy Layer) उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : इन दोनों पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (BE/B.Tech/ B.Sc (Engg.) in Mechanical discipline सहित) रखी गई है। हालांकि, उम्मीदवारों इन डिग्री में न्यूनतम 60 प्रतिशत हासिल किए हों या CGP/CPI के समकक्ष।
EIL recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट engineersindia.com में दिए गए कॅरियर लिंक पर क्लिक करें
-दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें
-मांगी गई जानकारियों के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरें
-दस्तावेज अपलोड करें
-फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट ले लें
EIL recruitment 2019 : इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन दस्तावेज की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
-.jpg/.jpeg format फॉर्मेट में नवीनतम रंगीन फोटो, जो 75 केबी साइज से ज्यादा बड़ी नहीं हो
– .jpg/.jpeg में हस्ताक्षर जो 25 केबी साइज से ज्यादा नहीं हो
-प्रत्येक डिग्री और अनुभव सर्टिफिकेट 900 KB साइज (.jpg/.jpeg/.pdf format) में होने चाहिएं
-विकलांगता प्रमाण पत्र (लागू हो तो) 500 KB साइज (.jpg/.jpeg/.pdf format) में होना चाहिए
-जाति प्रमाण पत्र (लागू हो तो) 500 KB साइज (.jpg/.jpeg/.pdf format) में होना चाहिए
EIL recruitment 2019 : सैलेरी
Executive Gr. I पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को (X Category cities) को प्रतिमाह 80 हजार रुपए दिए जाएंगे, Y Category शहरों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 76 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबर्कि Z Category शहरों के उम्मीदवारों को 72 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। Executive Gr.IIपदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को (X Category) शहरों के लिए प्रतिमाह 96 हजार रुपए दिए जाएंगे, जबकि Y और्र Z Category शहरों के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह क्रमश: 91 हजार रुपए और 86 हजार 400 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे।