scriptईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त तक करें आवेदन | East Central Railway Recruitment 2018 for Gateman 1489 post | Patrika News
जॉब्स

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त तक करें आवेदन

East Central Railway Recruitment 2018 के तहत Gateman के 1489 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर सकता है

Aug 22, 2018 / 03:22 pm

कमल राजपूत

East central railway

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त तक करें आवेदन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पटना ने भूतपूर्व सैंनिकों के लिए गेटमैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आॅफलाइन या आॅफिशियल वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। East central railway recruitment 2018 के तहत Gateman के 1489 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए 10वीं पास भूतपूर्व सैनिक आवेदन कर सकता है। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। आवेदन की आखरी तारीख 26 अगस्त 2018 है।
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद का नाम: गेटमैन
रिक्त पदों की संख्या: 1489

पदों का विवरण

दानापुर मण्डल: 174 पद
धनबाद मण्डल: 50 पद
मुगलसराय मण्डल: 200 पद
सोनपुर मण्डल: 90 पद
समस्तीपुर मण्डल: 975 पद
शैक्षणिक योग्यता: गैटमैन के पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वेतनमान: संविदा के आधार पर गेटमैन के पदों पर नियुक्त भूतपूर्व सैनिकों को ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1) वेतनमान के समतुल्य मानदेय देय होगा। वर्तमान दरों पर यह राशि लगभग 23500 रुपए होगी।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी सैन्य सेवा की अवधि के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन पत्र भेजने का पता: जो अभ्यर्थी अपने आवेदन आॅफलाइन मोड में करना चाहते है वे अपने आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप में भरकर साथ में आवश्यक संलग्न प्रमाण पत्र अटैच करके नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पोलसन कॉम्पलेक्स, दीघाघाट पटना- 800011

भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।

काेंकण रेलवे में ट्रैकमैन, खलासी और अन्य के 100 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड के जरिए काेंकण रेलवे ने ग्रुप-D के अंतर्गत ट्रैकमैन, खलासी और अन्य के 100 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 16 सितंबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काेंकण रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार मैट्रिक्स पे लेवल-1 के अंतर्गत वेतन मिलेगा।

Hindi News / Education News / Jobs / ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली गेटमैन के 1489 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो