scriptDU assistant professor recruitment 2019 : 96 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 57 हजार रुपए | DU assistant professor recruitment 2019 : Last date to apply is 21 Nov | Patrika News
जॉब्स

DU assistant professor recruitment 2019 : 96 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 57 हजार रुपए

DU assistant professor recruitment 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) से संबद्ध देशबंधु कॉलेज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 21 नवंबर, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 96 पदों को भरा जाएगा।

Nov 18, 2019 / 07:10 pm

जमील खान

DU assistant professor recruitment 2019

DU assistant professor recruitment 2019

DU assistant professor recruitment 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) से संबद्ध देशबंधु कॉलेज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और उम्मीदवार 21 नवंबर, 2019 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 96 पदों को भरा जाएगा।

इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (Indraprastha College for Women) ने भी विभिन्न कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर के लिए 86 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ipcollege.ac.inठ पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। जिन उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत या उससे अधिक आएंगगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती परीक्षा में मिले अंकों को मिलाकर बाद में एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है।

DU Assistant Professor recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने राष्ट्रीय पात्रता टेस्ट (National Eligibility Test) (NET) के साथ कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल कर रखी हो या विदेशी यूनिवर्सिटी या संस्थान से पीएचडी हासिल कर रखी हो जिसे QS या THE ने टॉप 500 में रैंकिंग दे रखी हो।

DU assistant professor recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर लॉग इन करें

-फॉर्म खुलेगा, डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें

-रजिस्टर आईडी से लॉग इन करें, फॉर्म भरें, images अपलोड करें

DU assistant professor recruitment 2019 : सैलेरी
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सैलेरी के रूप में प्रतिमाह 57 हजार 700 रुपए मिलेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / DU assistant professor recruitment 2019 : 96 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलेरी 57 हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो