scriptDSSSB Recruitment : दिल्ली में टीचर सहित 7000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती , आवेदन शुरू | DSSSB Recruitment 2021 for tgt clerk and various 7000 posts | Patrika News
जॉब्स

DSSSB Recruitment : दिल्ली में टीचर सहित 7000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती , आवेदन शुरू

DSSSB Recruitment 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए है

May 28, 2021 / 06:10 pm

Pratibha Tripathi

DSSSB Recruitment 2021

DSSSB Recruitment 2021

DSSSB Recruitment 2021 : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए है जिसके तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए भर्ती की जानी है जिनमें कुल 7236 खाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए 6358 पद टीजीटी की, 554पद प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक के लिए रखे गए है। जो अभ्यर्थी इन पदों को पाने के इच्छुक हैं वे डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर 24 जून तक आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार इस बात का ख्याल रखें की इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

वैकेंसी का विवरण

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 6358

प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक- 554 जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 278

काउंसलर- 50

हेड क्लर्क- 12

पटवारी- 10 पद

शैक्षिक योग्यता-
टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन./सीटीईटी पास होना अनिवार्य है।

प्राइमरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा / बैचलर की डिग्री/अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना जरूरी है.
नर्सरी में सहायक शिक्षक- एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल।
काउंसलर- अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

हेड क्लर्क- बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर का पूरा ज्ञान

पटवारी- बैचलर की डिग्री।

Hindi News / Education News / Jobs / DSSSB Recruitment : दिल्ली में टीचर सहित 7000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती , आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो