scriptDSSSB एग्जाम कैलेंडर जारी, पीजीटी, टीजीटी, DTC सहित अन्य की एग्जाम डेट्स देखें यहां | DSSSB exam calendar June 2023 released check exam dates | Patrika News
जॉब्स

DSSSB एग्जाम कैलेंडर जारी, पीजीटी, टीजीटी, DTC सहित अन्य की एग्जाम डेट्स देखें यहां

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जून 2023 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Jun 03, 2023 / 04:15 pm

Rajendra Banjara

dssb_a.jpg

DSSSB exam calendar June 2023 released

DSSSB exam calendar June 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जून 2023 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार 21 से दिल्ली परिवहन नियम, क्षिक्षा विभाग की बर्त्तियों से जुड़े पदों को भरने के लिए एग्जाम करइ जानी हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) विभिन्न विभागों, जीएनसीटीडी के विभिन्न पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन मोड यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से एग्जाम आयोजित करेगा। डीएसएसएसबी (DSSSB) की ओर से एक्साम्स 21, 22, 23, 24 और 25 जून को होंगी। जारी नोट्स के अनुसार 21 जून को पीजीटी ईवीजीसी, पीजीटी अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त् और 25 जून को TGT कंप्यूटर साइंस, डिप्टी मैनेजर अकाउंट, शिफ्ट इंचार्ज, टेलर मास्टर की एग्जाम आयोजित की जाएगी।

एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, DSSSB 21 और 22 जून को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए एग्जाम आयोजित करेगा। विज्ञापन 07/2022 के तहत 142 PGT पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। टीजीटी और सहायक शिक्षक के पदों के लिए एक्साम 24 और 25 जून को आयोजित की जाएगी। डीएसएसएसबी भर्ती अभियान का लक्ष्य विज्ञापन 08/2022 के तहत कुल 632 खाली पदों को भरना है। ऑनलाइन एक्साम और ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में विस्तृत निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही दिए जाएंगे। ई-एडमिट कार्ड में एक्साम केंद्र का नाम और एग्जाम की तारीख और समय का उल्लेख किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए UGC ने जारी किये नए नियम, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात



 
ds_ti.jpg


एग्जाम और एग्जाम डेट्स

21 जून – को पीजीटी ईवीजीसी, पीजीटी अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त्
22 जून – को पीजीटी हॉर्टिकल्चर, पीजीटी पंजाबी, पीजीटी दर्शनशास्त्रत्त्
23 जून – को मैनेजर मैकेनिकल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, मैनेजर अकाउंट
24 जून – को सहायक अध्यापक नर्सरी, टीजीटी कंप्यूटर साइंस
25 जून – को टीजीटी कंप्यूटर साइंस, डिप्टी मैनेजर अकाउंट, शिफ्ट इंचार्ज, टेलर मास्टर की एग्जाम होगी

DSSSB exam calendar June 2023 – यहां क्लिक करें

 

Hindi News / Education News / Jobs / DSSSB एग्जाम कैलेंडर जारी, पीजीटी, टीजीटी, DTC सहित अन्य की एग्जाम डेट्स देखें यहां

ट्रेंडिंग वीडियो