KSRTC ने कुल 3745 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें ड्राइवर के लिए 1200 पद और ड्राइवर-कम-कंडक्टर के लिए 2545 पद रखे गए हैं। भर्ती के लिए 24 से 35 वर्ष की आयु के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस वैकेंसी के लिए सामान्य व OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे। वहीं, अन्य सभी अभ्यर्थीयों के लिए यह राशि 250 रुपये तय की गई है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के साथ मेरिट और ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। नौकरी का स्थान कर्नाटक होगा।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।