scriptDRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : बीइ/बीटेक डिप्लोमा धारक ऐसे करें आवेदन | DRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : Apply for apprentice posts | Patrika News
जॉब्स

DRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : बीइ/बीटेक डिप्लोमा धारक ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार रक्षा और अनुसंधान विकास संगठन (Defence and Research Development Organisation) में नौकरी करना चाहते हैं, वे डीआरडीओ की एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) चंदीपुर में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिेकेशन के अनुसार, पात्र भारतीय नागरिक Graduate and Technician (Diploma) Apprentice पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Oct 15, 2019 / 03:57 pm

जमील खान

DRDO

DRDO ITR Apprentice recruitment 2019

जो उम्मीदवार रक्षा और अनुसंधान विकास संगठन (Defence and Research Development Organisation) में नौकरी करना चाहते हैं, वे डीआरडीओ की एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) चंदीपुर में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिेकेशन के अनुसार, पात्र भारतीय नागरिक Graduate and Technician (Diploma) Apprentice पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

DRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : महत्वपूर्ण नियम और शर्तें
-उम्मीदवारों को mhrdnats.gov.in वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा

-सिर्फ वे ही उम्मीदवार जिन्होंने 2017/2018/2019 में BE/BTech/Diploma degree कर लिया हो, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक योग्यता प्राप्त करने के बाद एक वर्ष या उससे अधिक नौकरी के अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

-जिन उम्मीदवारों ने नियमित उम्मीदवारों के रूप में योग्यता परीक्षा पूरी की है, वे ही आवेदन कर सकते हैं।

-चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

-अधिक जानकारी के लिए ष्ठक्रष्ठह्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

DRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाइ
-RAC की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर लॉग इन करें। मांगी गई जानकारियां भरकर भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्टर करें

नोट : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2019 (सुबह 9 बजे से) को शुरू होगी जो 20 नवंबर, 2019 (शाम 5.30 बजे) तक चलेगी।

-लॉग इन करने के बाद संबंधित प्रमाण पत्र और testimonials की स्व-सत्यापित प्रतियां अपलोड करें।

-सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।

लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से डीआरडी की वेबसाइट को देखते रहें।

Hindi News / Education News / Jobs / DRDO ITR Apprentice recruitment 2019 : बीइ/बीटेक डिप्लोमा धारक ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो