script10वीं और 12वीं पास भारतीय युवाओं के लिए क्लर्क, ड्राइवर सहित विभिन पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें | DRDO CEPTAM-09AA: 10th and 12th pass govt jobs | Patrika News
जॉब्स

10वीं और 12वीं पास भारतीय युवाओं के लिए क्लर्क, ड्राइवर सहित विभिन पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें

DRDO CEPTAM-09/A&A : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा सेप्टम -9 जारी कर दिया गया है। यह भर्ती 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली गई है।

Sep 14, 2019 / 08:41 am

Deovrat Singh

DRDO CEPTAM-09/AA

DRDO CEPTAM-09/AA

DRDO CEPTAM-09/A&A : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा सेप्टम -9 जारी कर दिया गया है। यह भर्ती 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली गई है। इस वेकन्सी संबंधित डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध है। ये भर्तियां प्रशासन और संबद्ध विभाग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई है। इसके लिए कुल 224 रिक्तियां विभिन्न पदों पर निकाली गई हैं। इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवार इसके लिए 21 सिंतबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए लिए आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं।

DRDO CEPTAM-09/A&A Notification के लिए यहां क्लिक करें

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार दसवीं पास और बारहवीं पास युवाओं के लिए क्लर्क जॉब्स, ड्राइवर जॉब्स और स्टेनो जॉब्स सहित अन्य पदों पर CEPTAM-09/A&A नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। डीआरडीओ भर्ती 2019 के अनुसार, स्टेनोग्राफर, प्रशासनिक सहायक, स्टोर सहायक, क्लर्क सुरक्षा सहायक सहित कुल 224 रिक्तियां निकाली गई हैं। उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही कुछ अनुभव और तकनिकी योग्यता भी मांगी गई है।

CEPTAM-09/A&A रिक्तियां और शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 13
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 58
स्टोर असिस्टेंट ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 32
सिक्योरिटी असिस्टेंट ‘A’, क्वॉलिफिकेशन- 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 40
क्लर्क जॉब्स (कैंटीन मैनेजर ग्रेड-III), क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 03
कुक जॉब्स, क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 28
व्हीकल ड्राइवर जॉब्स ‘A’, कुल रिक्त पद- 23
फायर इंजन ड्राइवर जॉब्स, ‘A’, कुल रिक्त पद- 06
फायरमेन जॉब्स, क्वॉलिफिकेशन- 10वीं व 12वीं पास, कुल रिक्त पद- 13

CEPTAM-09/A&A आवेदन शुल्क : 100 रुपये
आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के द्वारा ही जमा किया जा सकेगा
महिला अभ्यर्थी को कोई फीस नहीं देनी होगी।

उम्र सीमा
उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 – 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए

Hindi News / Education News / Jobs / 10वीं और 12वीं पास भारतीय युवाओं के लिए क्लर्क, ड्राइवर सहित विभिन पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, यहां पढ़ें

ट्रेंडिंग वीडियो