UPTET Admit Card 2019 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2019 को शुरू हुई और उसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2019 थी। UPTET Admit Card 2019 आज दोपहर 12 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में दो पेपर्स का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2। इसमें पेपर 1 उन आवेदकों के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं वहीं पेपर 2 उन आवेदकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं। ऑफिशल जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 16,34,249 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बता दें कि यह किसी नौकरी का एग्जाम नहीं है बल्कि इसे पास करने के बाद सफल आवपेदक शिक्षक पदों के लिए आवेदन के योग्य होंगे।सबसे पहले अभ्यर्थी को यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऐडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही नई टैब ओपन होगा, जहाँ पर मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी। जानकारी सबमिट करने के साथ ही स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।