जॉब्स

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम में 10वीं पास युवाआें के लिए प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों भर्ती, करें आवेदन

Peon recruitment 2017, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम (हरियाणा) ने प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों

Sep 28, 2017 / 06:37 pm

युवराज सिंह

Peon recruitment 2017, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम (हरियाणा) ने प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए 07 अक्टूबर 2017 तक डाक से आवेदन भेज सकते हैं।
 

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम (हरियाणा) में रिक्त पदों का विवरणः

प्रोसेस सर्वर, पद : 09 (अनारक्षित-05)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही हिंदी या पंजाबी आती हो।
वेतनमान : 4,440 से 7,440 रुपये। ग्रेड पे 1650 रुपये।
 

पीयून, पद : 14 (अनारक्षित-08)
योग्यता : माध्यमिक स्तर तक की परीक्षा पास की हो। साथ ही हिंदी या पंजाबी आती हो।
वेतनमान : 4,440 से 7,440 रुपये। ग्रेड पे 1300 रुपये।

आयु सीमा (दोनों पद) : 1 जनवरी 2017 को न्यूतनम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू के दिन अपने साथ आईडी प्रूफ और सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति लेकर जाएं।

यहां देखें नोटिफिकेशनः
– वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब होमपेज पर आपको दाईं तरफ आपको ‘रिक्रूटमेंट’ टैब नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– इसके बाद ‘Recruitment’ का वेबपेज खुल जाएगा। यहां ‘Title’ के नीचे देखें।
– इसमें मौजूद ‘Recruitment for the posts of Process Server and Peon -Sep,2017’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
District court gurugram में प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों पर आवेदन भेजने का पताः
ऑफिस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम, हरियाणा।

ऑफिस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम, हरियाणा में डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 07 अक्टूबर 2017
डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम (हरियाणा) ने प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों की जानकारी के लिए फोन : 0124-2321485

 

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम भर्ती नोटिफिकेशन ( District court gurugram recruitment notification 2017 ):
Peon recruitment 2017, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम (हरियाणा) ने प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, गुरुग्राम में 10वीं पास युवाआें के लिए प्रोसेस सर्वर और पीयून के 23 रिक्त पदों भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.