15 फरवरी तक दिल्ली पुलिस और CAPF में भर्ती निकाली जानी थी। लेकिन अब तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। हालांकि, जल्द ही दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप अप्लाई करने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं। उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होने तक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। हालांकि, परीक्षा के लिए दिन निर्धारित किए जा चुके हैं। यह परीक्षा 9,10,13 मई 2024 को होगी।
SSC CPO के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं इस पद के योग्य उम्मीदवार का नीचे दिए गए शरीरिक मापदंड को पूरा करना भी जरूरी है- इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। अन्य संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
दिल्ली पुलिस की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 25 होनी चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है। एससी/एसटी को 5 सालों की छूट मिलती है और ओबीसी को 3 सालों की।
एसएससी सीपीओ वेतनाम (Pay Scale Of SSC CPO) के तहत दिल्ली पुलिस और सीपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक की राशि मिलती है।