Sarkari Naukari 2021: बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए जारी की अधिसूचना, जल्द करें अप्लाई
जो उम्मीदवार एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ऑनलाइन परीक्षा में सफल हुए हैं, अब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (PE & MT) में भाग लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा अप्रैल या मई 2021 के माह में आयोजित होने की उम्मीद है। हालांकि, कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस फिजिकल परीक्षा (PE & MT) में देरी की संभावना बनी हुई है। उम्मीदवारों को नई जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।Sarkari Naukari 2021: यंग रिसर्चर्स के लिए बीएआरसी ने निकाली आरए की भर्ती, ऐसे करें आवेदन
दस्तावेज सत्यापन: इस परीक्षा के समय उम्मीदवारों से आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र/ दस्तावेजों का संग्रह और मूल दस्तावेजों के साथ उनका सत्यापन मांगा जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो पिछली परीक्षा में सफल हुए हैं , उन्हें फिजिकल परीक्षा (PE & MT) के लिए अपनी तैयारी करनी होगी। अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन पहले से करा लेना चाहिए। इसके साथ पास्पोर्ट साइज फोटोग्राफ भी रखी अनिवार्य है।SSC Selection Post Phase 8 Result 2020: एसएससी फेज- 8 के रिजल्ट कुछ ही देर में होंगे जारी, ऐसे करें चेक
फिजिकल टेस्ट का पैटर्न लिखित परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। इसमें इसमें पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद में शामिल होना पड़ेगा। जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद में शामिल होंगी। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाएं।— जो उम्मीदवार योग्य होंगे उन्हें PE & MT के लिए बुलाया जाएगा।
— उसके बाद, आगे के योग्य उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
— अंत में, मेडिकल टेस्ट के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।