scriptDelhi Forest Guard recruitment 2020 : 226 पदों के लिए निकली भर्ती, 14 जनवरी से करें आवेदन | Delhi Forest Guard recruitment 2020 : Apply for 226 posts | Patrika News
जॉब्स

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : 226 पदों के लिए निकली भर्ती, 14 जनवरी से करें आवेदन

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : दिल्ली सरकार के वन और वन्यजीव विभाग ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड/गेम वॉचर पदों के लिए वानिकी कर्मचारियों सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जनवरी, 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 13 फरवरी, 2020 (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

Jan 13, 2020 / 03:08 pm

Jitendra Rangey

Delhi Forest Guard recruitment 2020

Delhi Forest Guard recruitment 2020

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : दिल्ली सरकार के वन और वन्यजीव विभाग (Department of Forests & Wildlife) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड/गेम वॉचर पदों के लिए वानिकी कर्मचारियों सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 14 जनवरी, 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 13 फरवरी, 2020 (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 14 जनवरी, 2020 (सुबह 10 बजे से)

-फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि : 13 फरवरी, 2020 (रात 11.59 बजे तक)

-कंप्यूटर आधारित टेस्ट की संभावित तिथि : 12 मार्च और/या 13 मार्च, 2020

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
कुल 226 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि रिक्तियों की संख्या आवश्यकता या उपलब्धता के आधार पर घट या बढ़ सकती हैं। श्रेणीवार पदों की संख्या के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : उम्र सीमा
-फॉरेस्ट रेंजर : 18-30 साल

-फॉरेस्ट गार्ड : 18-27 साल

-वाइल्डलाइफ गार्ड/गेमवॉचर : 18-27 साल

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : उम्र सीमा में छूट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्र सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : शैक्षिक योग्यता
फॉरेस्ट रेंजर : उम्मीदवार ने इनमें से किसी एक विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान बैचलर डिग्री इन साइंस या इंजीनियरिंग कर रखी हो : (i)Agriculture (ii)Botany (iii)Chemistry (iv)Computer Application/Computer Science (v)Engineering Agriculture/Chemical/civil /Computer/ Electrical/Electronics/Mechanical (vi)Environmental Science, (vii)Forestry (viii)Geology (ix)Horticulture (x)Mathematics (xi)Physics (xii)Statistics (xiii)Veterinary Science (xiv)Zoology.

फॉरेस्ट गार्ड : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12/सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास कर रखी हो।
वांछित : हिंदी का ज्ञान

वाइल्डलाइफ गार्ड/गेम वॉचर : उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से क्लास 10 पास कर रखी हो।

Delhi Forest Guard recruitment 2020 : आवेदन फीस
सभी पदों के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन फीस ऑनलाइन मोड के जरिए ही ली जाएगी।

नोट : अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उन्हें अलग अलग पदों के लिए अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड को पोस्ट के जरिए नहीं भेजा जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / Delhi Forest Guard recruitment 2020 : 226 पदों के लिए निकली भर्ती, 14 जनवरी से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो