स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दमन में रिक्त पदाें का विवरणः कोच: 05 पद
खेल के अनुसार पदाें का विवरणः
एथलिटिक्स – 01 पद
बैडमिंटन – 01 पद
वाॅलीबाॅल – 01 पद
जिम इंस्ट्रक्टर – 02 पद वेतनमानः 25000 रूपए प्रतिमाह।
स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दमन में स्पोर्ट्स कोच के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को एनएस एनआईएस, एसएआई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त भारतीय / विदेशी विश्वविद्यालय से संबंधित अनुशासन में कोचिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक्सरसाइज साइंस या फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएट तथा जिम के क्षेत्र में दो साल का अनुभव आवश्यक।
– अंतरार्ष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
– नेशनल सीनीयर लेवल गेम में पदक हासिल किया हो।
योग्यता संबंधी आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। आयु सीमाः
35 साल से कम ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें काे आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दमन में स्पोर्ट्स कोच के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त 2018 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं-ऑफिस ऑफ द स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, फुटबॉल ग्राउंड के पास, मोती दमन -396220।
स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दमन में स्पोर्ट्स कोच के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 27 अगस्त 2018 स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, दमन में स्पोर्ट्स कोच के पांच रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
दमन और दीव का परिचयः दमन और दीव मुंबई के समीप अरब सागर में स्थित द्वीप समूह हैं जो भारत का एक केन्द्र शासित प्रान्त है। यहाँ की राजधानी दमन है। केंद्र शासित प्रदेश दमन गुजरात राज्य के वलसाड जिला के नजदीक स्थित है। पहले यह पुर्तगालियों के कब्जे में था। स्वतंत्रता के बहुत बाद तक यह पुर्तगालियों के कब्जे में रहा। 1961 ई. जब गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से मुक्त कर भारत में मिलाया गया, उसी समय दमन को भी भारत में शामिल कर लिया गया। उस समय इसे गोवा में मिला दिया गया था। 1987 ई. में इसे अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया।