CVPP Recruitment through GATE 2020 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 21 दिसंबर, 2019 के अनुसार की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार ने त्र्रञ्जश्व पास कर लिया हो और कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में बीइ, बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।
दसवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, यहां देखें
CVPP Recruitment through GATE 2020 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट cvppindia.com पर लॉग इन करें
-drop-down menu में ‘careers’ पर क्लिक करें, फिर ‘job opportunities’ and then ‘openings’ लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा
-‘apply now’ (not activated yet) लिंक पर क्लिक करें
-रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, डिटेल्स भरें, पुष्टि करें
-क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉग इन करें
-फॉर्म भरें, इमेजेट अपलोड करें
-भुगतान करने के बाद सबमिट करें
CVPP Recruitment through GATE 2020 : फीस
उम्मीदवारों को non-refundable 500 रुपए फीस के रूप में अदा करने होंगे। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से फीस नहीं ली जाएगी।
CVPP Recruitment through GATE 2020 : सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपए के बीच सैलेरी दी जाएगी।