पदनाम व कुल पद:
लाइन अटेंडेंट ( line attendant ) – 1600 पद क्षेत्रवार पदों का विवरणः
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-राजनांदगांव- 1112 पद
जगदलपुर – 201 पद
अंबिकापुर – 187 पद
रायपुर- 100 पद
वेतनमान: line attendant के पद पर चयनित उम्मीदवार को 8,505 — 9,051 रूपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। cspdcl line attendant के पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल/ छत्तीसगढ़ राज्य अाेपन स्कूल / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) / माध्यमिक शिक्षा परिषद ( ICSE ) अथवा अन्य समकक्ष मंडल/ बोर्ड से कक्षा दसवीं ( 10वीं ) उत्तीर्ण।
18 से 35 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें का नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्कः
अनारक्षित व अाेबीसी उम्मीदवार: 150 रूपए।
आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारः 100 रूपए।
– उम्मीदवार द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआर्इ या उपलब्ध कराए गए अन्य डिजिटल माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करने के दौरान किया जाएगा। आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
Cspdcl recruitment 2018, महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथिः 26 जुलाई 2018, शाम 5.00 बजे तक। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में लाइन अटेंडेंट के पदाें पर चयन प्रक्रियाः
– लाइन अटेंडेंट के पदाें के लिए प्राप्त आॅनलाइन आवेदन पत्राें के अनुसार उम्मीदवाराें के कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
– शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवाराें की कक्षा दसवीं में प्राप्त कुल अंकाें के प्रतिशत के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में से छत्तीसगढ़ शासन के संभागिय आरक्षण रोस्टर के अनुसार विज्ञापित पदाें की पूर्ति की जाएगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी ( CSPC ) में line attendant के पदाें पर कैसे करें आवेदनः
– आवेदन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।