केन्द्रीय खनन एवं ईंधन संस्थान (CIMFR), बिलासपुर में रिक्त पदों का विवरणः प्रोजेक्ट असिस्टेंट- II, पद : 05 योग्यता : न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष हो।
वेतनमान : 25,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I, पद : 37 योग्यता :
– न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ जियोलॉजी/अप्लाइड जियोलॉजी/अर्थ साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
– दो पदों के लिए बीसीए/कम्प्यूटर साइंस, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीएएससी अथवा समकक्ष हो।
आयुसीमा : अधिकतम आयु 28 वर्ष हो।
वेतनमान : 15,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। केन्द्रीय खनन एवं ईंधन संस्थान (CIMFR), बिलासपुर में आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.cimfr.nic.in पर जाना होगा।
– होमपेज पर नोटिफिकेशन सेक्शन में कॅरियर ऑपर्चुनिटी ऑप्शन को क्लिक करें।
– अब Walk-in-Interview for Project Assistant I-II लिंक के सामने पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मांगे गए दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हों।
केन्द्रीय खनन एवं ईंधन संस्थान (CIMFR), बिलासपुर में रिक्त पदों के लिए होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान :
बिलासपुर क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, सीएसआईआर, सिंफर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
महत्वपूर्ण तिथियां : 06 और 07 अप्रैल 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट :
www.cimfr.nic.in CSIR – CIMFR recruitment notification 2018: केन्द्रीय खनन एवं ईंधन संस्थान (CIMFR), बिलासपुर में प्रोजेक्ट असिस्टेंट-I और II के 42 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
केन्द्रीय खनन एवं ईंधन संस्थान (CIMFR) का परिचयः केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ( Central Institute of Mining and Fuel Research ) धनबाद, झारखण्ड में स्थित है। यह भारत की वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक अंगीभूत प्रयोगशाला है। यह खनन से खपत तक अर्थात सम्पूर्ण कोयला ऊर्जा श्रृंखला को अनुसंधान व विकास से संबंधित निवेश उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।
सीएफआरआई (केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान) तथा सीएमआरआई (केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान) के एकीकरण के बाद सीआईएमएफआर (केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान) का गठन हुआ। राँची, बिलासपुर (मध्य प्रदेश), नागपुर व रुड़की में इस संस्थान के यूनिट हैं।