scriptCSIR – CIMAP रिसर्च एसाेसिएट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | CSIR - CIMAP PA, RA and JRF 49 posts recruitment , Apply | Patrika News
जॉब्स

CSIR – CIMAP रिसर्च एसाेसिएट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

सीएसआईआर- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) ने पीए, आरए और जेआरएफ के 49 रिक्त पदों पर भर्ती

Sep 06, 2018 / 04:31 pm

युवराज सिंह

CIMAP jobs

CSIR – CIMAP रिसर्च एसाेसिएट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

CSIR – CIMAP recruitment 2018, सीएसआईआर- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) ने पीए, आरए और जेआरएफ के 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए 11 सितंबर 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें का विवरणः

• आरए-प्रोज या आरए प्रोविजनल – 2 पद

• पीए -II – 28 पद

• पीए-II / पीए-III – 1 पद
• आरए-I -1 पद

• पीए- III – 4 पद

• पीए- I – 10 पद

• आरए-प्रोज / जेआरएफ-प्रोज – 2 पद

• आरए-प्रोज / पीए- III / जेआरएफ-प्रोज -1 पद

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता:

• आरए-प्रोज – इंटरव्यू की तारीख तक बॉटनी / लाइफ साइंस / प्लांट बायोटेक्नोलॉजी में पीएच.डी. किया हो।
• आरए प्रोविजनल – इंटरव्यू की तारीख तक बॉटनी / लाइफ साइंस / प्लांट बायोटेक्नोलॉजी में पीएच.डी. की थीसिस जमा कर दी गई हो।

• पीए -2 – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में एमएससी।
• पीए II- फार्मास्यूटिक्स / फार्माकोलॉजी / फार्माकोग्नोसी में एमएससी या एमफार्म (न्यूनतम 55%)।

• पीए -3 – 2 साल के अनुभव के साथ फार्मास्यूटिक्स / फार्माकोलॉजी / फार्माकोग्नोसी में एमएससी या एमफार्म (न्यूनतम 55%)।
• आरए-I- हर्बल फॉर्मूलेशन के क्षेत्र में 2 साल के अनुभव के साथ फार्माकोग्नोसी में एम फार्मा (न्यूनतम 55%)।

चयन प्रकि्रयाः

सीएसआईआर- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में पीए, आरए और जेआरएफ के पदाें पर आवेदकाें का चुनाव इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) में रिक्त पदाें आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 11 सितंबर 2018 को सीएसआईआर-सीआईएमएपी, लखनऊ में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथि:

• वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 11 सितंबर 2018


CSIR – CIMAP recruitment 2018:

सीएसआईआर- सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांट्स (CIMAP) ने पीए, आरए और जेआरएफ के 49 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / CSIR – CIMAP रिसर्च एसाेसिएट के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो