scriptकेंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी में फार्मासिस्ट के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | cmss delhi pharmacist recruitment 2018, Apply for 11 posts | Patrika News
जॉब्स

केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी में फार्मासिस्ट के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

cmss delhi pharmacist recruitment 2018, केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी (cmss) स्वास्थ्य अौर परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

Jun 19, 2018 / 05:32 pm

युवराज सिंह

cmss delhi pharmacist recruitment 2018

केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी में फार्मासिस्ट के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

cmss delhi Pharmacist recruitment 2018 , केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी (cmss) स्वास्थ्य अौर परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक केंद्रीय प्रापण एजेंसी में संविदा आधार पर फार्मासिस्ट के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 29.06.2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
cmss pharmacist के पदाें पर अधिकतम 5 साल के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।शुरूआत में 6 माह का प्रोबेशन पीरियड रहेगा। उसके बाद उम्मीदवार की कार्यशैली संतोषजनक पाए जाने पर अनुबंध को सालाना आधार पर बढाया जाएगा। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर pharmacist की सैलरी में 5 प्रतिशत सालाना की बढोत्तरी होगी। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी ( cmss ) में रिक्त पदाें का विवरणः

फार्मासिस्ट (pharmacist)- 11 पद

वेतनमान – 40,000 रूपए प्रतिमाह

शैक्षणिक योग्यता-
– फार्मेसी काउंसिल आॅफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से d pharma b pharma की डिग्री।
– फार्मेसी एक्ट, 1984 के अंतर्गत फार्मासिस्ट पंजीकरणः
– D pharma डिग्री धारक के पास फार्मास्यूटिकल स्टोर / वेयर में इंचार्ज के पद पर काम करने का 8 साल का अनुभव होना चाहिए।
-B pharma डिग्री धारक के पास फार्मास्यूटिकल स्टोर / वेयर में इंचार्ज के पद पर काम करने का 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
– जीएमपी के निर्देशानुसार भंडारण आैर वितरण का अनुभव।
– क्षेत्रीय भाषा की जानकारी होना आवश्यक है।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

आयु सीमाः आवेदन की अंतिम तिथि को 45 साल से कम।
आवेदन भेजने का पताः
महाप्रबंधक, केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी,1, Red Cross Road, Gokul Nagar, Pandit Pant Marg Area, Central Secretariat, New Delhi, Delhi 110001.

महत्वपूर्ण तिथिः
अावेदन की अंतिम तिथिः 29.06.2018

cmss delhi pharmacist recruitment 2018:
केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी (cmss) स्वास्थ्य अौर परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक केंद्रीय प्रापण एजेंसी में संविदा आधार पर फार्मासिस्ट के 11 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / केंद्रीय चिकित्सा सेवा सोसाइटी में फार्मासिस्ट के पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो